छात्रावास अधीक्षक ने एपीसी व शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

शिवपुरी|राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत करैरा ब्लॉक के दिनारा कस्बे में संचालित बालिका छात्रावास के अधीक्षक ने एपीसी और पुरुष शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले में अध्यक्ष ने कार्रवाई की मांग की है। हालांकि एपीसी ने शिकायत को अधीक्षक की बौखलाहट बताया है।

छात्रावास अधीक्षिका ने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि छात्रावास की चेकिंग के लिए टीम बनी थी। जिसमें शिक्षक अखिलेश गुप्ता व एपीसी जेंडर वत्सराज राठौर शराब पीकर आए। मुंह से बदबू आ रही थी, जबकि सहायक शिक्षक अखिलेश गुप्ता को नियम अनुसार छात्रावास में नहीं आना था। छात्रावास में सामान के सत्यापन के लिए पहुंची टीम ने छात्राओं का सामान चेक किया। राठौर मेरे पीछे आए और अश्लील हरकत की। इसके बाद शिक्षक अखिलेश गुप्ता भी मेरे कमरे में आए और जातिसूचक गालियां देने लगे।